सभी चिट्ठाकर्ता, टिप्पणीकर्ता साथियों को नवसंवत्सर की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ
प्रस्तुत है मेरी एक कविता, आनंद लिजिये.
देखना-सुनना
बतियाने पहुंचे तो देखा
कविराज
समाधि मुद्रा मे बैठे
शुद्ध आंसू छाप
सास बहू टाईप
डायलोग सुन रहे थे
उनकीं आंखें
जमी थीं टी.वी.पर
पूरे के पूरे
एपिसोड में थे
हमने पूछा क्या
गजब कर रहे हो
नारियों के देखने वाले
सिरियल देख रहे हो
लगता है
भाभी जी नहीं है
इसी मिस
उन्हे याद कर रहे हो
कविराज बोले
वो सिरियल नहीं देखती
कुछ न कुछ कर रही होगी
हम बात को समझ रहे थे
तभी भाभी जी प्रकट हुई
हमने पूछा भाभीजी
आप इतना हिट सिरियल
मिस कर रही हैं
उपर से
घरेलू काम कर रही हैं
आश्चर्य है
प्रसन्न भी हो रही हैं
क्या कोई नया व्रत
कोई नई हवा चल रही है
वो बोली भाईसाहब
काम काज का तो कोई नहीं
आराम से करती हूं
क्योंकि
बुद्धू बक्से से दूर रहती हूं
फिर भी कृपा से इनकी
मिस नहीं होता
मेरा कोई अवड़ता सिरियल
पहले ये देखते हैं
क्या घटा क्या बढ़ा
रात में मुझे
सारे का सारा बता देते हैं
पूरा एपिसोड सुना देते हैं
कभी सुनिये तो सही
सच कहती हूं
आप देखना भूल जायेंगे
इतना अच्छा
इतना अच्छा सुनाते हैं
आगे-पीछे
हर बात डिटेल में बताते हैं
कवि हैं ना
मसाला इधर-उधर का
बहुत मिलाते हैं
मजा आ जाता है
आधे घन्टे का एपिसोड
दो घन्टे में सुनाते हैं
नव संवत्सर की बहुत बहुत शुभकामनाये ....
जवाब देंहटाएंयह भी खूब रही...
जवाब देंहटाएंआप को नव विक्रम सम्वत्सर-२०६७ और चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ ..
जवाब देंहटाएंबढ़िया व्यंग्य है
जवाब देंहटाएंनवरात्र में विदेशी कवयित्रियों की कवितायें प्रतिदिन यहाँ पढ़े
http://kavikokas.blogspot.com - शरद कोकास
विजय प्रकाश जी ...........कुछ दिनों के लिए उन कवि राज को हमारे घर भेज दीजिये आज कल "आनंदी"के लिए दुआएं मांगी जा रही है ! महानतम व्यंग्यों में शामिल होने योग्य
जवाब देंहटाएंविनय पाण्डेय
मजेदार.
जवाब देंहटाएंअभी तक तो यही सुना था कि महिलाएं ही टीवी सिरिअल के हाल बताती हैं चलो कविराज से अच्छी जानकारी मिली...भगवान आपकी क्षमता ..मेरा मतलब है लेखन क्षमता में वृद्धि करे...
..बधाई.
मजेदार:)
जवाब देंहटाएंअच्छा व्यंग्यत्मक लेख लिखा है आपने.. बधाई..
जवाब देंहटाएंआप को नव विक्रम संवत 2067 और चैत्र नवरात्र के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ
maza aagaya ye rachana padkar...
जवाब देंहटाएंkai gharon me sach maniye purush bada lutf uthate hai ............
Badiya vyang... Aapko aur kaviraj ko नव विक्रम संवत 2067 और चैत्र नवरात्र के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ
जवाब देंहटाएंbadhiya vyang majedar kavita...blog par ijjatafzai ka bahut shukriya.
जवाब देंहटाएंबढ़िया व्यंग.....कवि की महिमा बता दी ...
जवाब देंहटाएंहा हा हा हा...अगली बार भाभी जी से पूछियेगा कि क्या सीरियल के बीच के विज्ञापन भी सस्वर सुनाते हैं..
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर भाव और अभिव्यक्ति! बढ़िया व्यंग! उम्दा प्रस्तुती!
जवाब देंहटाएंkaviraj kikaviyatri ji ne achh rasta batlayahai par jo aanandsiriyal dekh kar aat hai vah sun kar nahi.
जवाब देंहटाएंpoonam
मजेदार.
जवाब देंहटाएंvijay prakash ji dhanyewad
जवाब देंहटाएंdhanyewad is liye nahi ki aap mere blog par aaye dhnyewad is baat ka ki aap ki us kashoish ki tahet ham aap ke blog tak pahuch aap ko padh paaye.
hasye ras me bheegi ye rachna apki bahut acchhi lagi. aur mood light light ho gaya...
bahut bahut shukriy.
शुक्रिया
जवाब देंहटाएंइसकी एक एक प्रति बना कर बाँट दें तो भी काफी है .
१४...बाघ अधिवेशन रुचिकर है .
हा !हा! हा! कविराज की पत्नी होना भी उनके सौभाग्य की बात हो गयी!
जवाब देंहटाएंHa,ha,ha...maza aa gaya...aadhe ghanteka episode do ghanteme...!
जवाब देंहटाएंहर बात डिटेल में बताते हैं
जवाब देंहटाएंकवि हैं ना
मसाला इधर-उधर का
बहुत मिलाते हैं
मजा आ जाता है
आधे घन्टे का एपिसोड
दो घन्टे में सुनाते हैं
ha ha ha aha.........sir padhke maza aa gaya!!!!!!!