दो कंप्यूटर कर्मी प्रेमी-प्रेमिका चैट कर रहे थे उसी समय हमारे कविराज का "क्रास-कनेक्शन" लग गया. उन्होने इस"चैट"को "शेयरवेयर"कर दिया हैं. आप भी आनंद लिजिये.
प्रेमी - हाई
प्रेमिका - हाई
प्रेमी - और कैसे चल रहा है?
प्रेमिका - अच्छी "स्पीड" है.
प्रेमी - आजकल तो "कनेक्ट" ही नहीं होती. कभी मेरी "आई.डी." पर भी "माऊस" "क्लिक" कर दिया करो.
प्रेमिका - क्या करूं यार अभी मेरे "सिस्टम" पर बहुत "लोड" है.
प्रेमी - अरे थोड़ी बहुत "फ़ीड" तो "एक्टिव" रखो ना.
प्रेमिका - ये "रिमाइंडर" क्यों दे रहे हो?
प्रेमी - क्योंकि हमारे -तुम्हारे बीच कोई "वायरस" घुस गया है.
प्रेमिका - ये "स्पैम" बंद करो यार.
प्रेमी - आजकल उस विजय की "साईट"पर बहुत "विजिट" हो रही है न.
प्रेमिका - हा...हा...मैं तो बस ऐसे ही थोड़ी बहुत "अपडेट" हो रही हूं.
प्रेमी - उससे बच कर रहना.वो "मालवेयर" तुम्हें "फ़्रीवेयर" बना देगा .
प्रेमिका - वो तो "इवाल्यूएशन स्टेज" में है.
प्रेमी - ओह गोड, यानी "डाऊनलोड" कर लिया?
प्रेमिका -तुम तो यार खामखां "स्पाईवेयर" बन रहे हो.
प्रेमी - अरे ट्राई टू अंडर स्टैंड यार. उसे अपनी लाईफ से "डीलीट" कर दो.
प्रेमिका - क्या करूं? ट्राई किया था, "अनेबल टू डीलीट" आ रहा है.
प्रेमी - ओह गोड, तुम कहीं "करप्ट" तो नहीं हो गयी?.
प्रेमिका - नानसेंस, अभी "अपलोड" ही नहीं किया.
प्रेमी - लीव ईट यार... चलो मेरा "स्टेटस" बताओ.
प्रेमिका -तुम भी तो "ट्राएल वर्सन" में ही हो.
प्रेमी - मैं तो अपने आप को "इंस्टाल्ड" समझ रहा था.
प्रेमिका - अभी तुम्हारा हमारा "कान्फिगरेशन" ही नहीं हुआ और तुम...
प्रेमी - ऐसे "मालफंक्शन" क्यों कर रही हो?
प्रेमिका -तुम क्यों "ईनफेक्टड" हो रहे हो ? मैं तो ठीक हूं अपनी "सेटिंग" चेक करो.
प्रेमी - चलो छोड़ो, शाम को वहीं मिलते हैं "री-फोरमेटिंग" करते हैं.
प्रेमिका -लगता है तुम्हारा "पेज""री-फ़्रेश" करना पड़ेगा.
प्रेमी -यार तुम तो "साफ्टवेयर" से "हार्डवेयर" हो रही हो.
प्रेमिका - ज्यादा "ब्लिंक" न करो, मैं "लिंक ब्रेक" कर रही हूं.
प्रेमी -पहले अपने मन को तो "सर्च" कर लो.
प्रेमिका - "फ़ायरवाल""ओन"
प्रेमी - यार ऐसे न करो. मेरा "सी.पी.यू." "कोलेप्स" हो जाएगा.
प्रेमिका - "रीप्लेस" करवा लेना.
प्रेमी - प्लीज..प्लीज
प्रेमिका - गो टू "री-साईकल बिन" .
............................?
......................................................
&#^*!!!!!!!.
बस जी आगे हमारा भी "लिंक ब्रेक"हो गया.
Good One!!! Welcome to the world of blogging. Please do visit my blog: lifemazedar.blogspot.com
जवाब देंहटाएंRegards
Chandar Meher
bahut bahut hee jandar.narayan narayan
जवाब देंहटाएंvijaya prakaashji, 'aapki-hamari' samajh ki sajhedari lambi chale, yahi kamna karta hun.
जवाब देंहटाएंswagat hai bandhu ! anand. v.
हा हा हा !!!!!!!!!
जवाब देंहटाएंगुलमोहर का फूल
बहुत बढिया लिखा आपने .. हिन्दी चिट्ठा जगत में आपका स्वागत है .. उम्मीद करती हूं .. आपकी रचनाएं नियमित रूप से पढने को मिलती रहेंगी .. शुभकामनाएं !!
जवाब देंहटाएं